रांची । अग्रवाल सभा रांची की ओर से बुधवार को जिला समाहरणालय के दस्तावेज संग्रह कक्ष परिसर में प्याऊ का उद्घाटन किया गया। रांची के डीसी राय महिमापत रे ने इसका शुभारंभ किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष भगचंद पोद्दार मौजूद थे।
डीसी ने कहा कि अग्रवाल सभा की ओर से यह एक अच्छी पहल की गयी है। सभा ने 100 जगहों पर प्याऊ का उद्घाटन करने का लक्ष्य रखा है। इसकी जितनी भी सराहना की जाये, वह कम है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल सभा को जल कल्याण के तहत प्याऊ के लिए जो भी आवश्यकता होगी, उसे पूरा किया जाएगा।
सभा की मीडिया प्रभारी अनु पोद्दार ने बताया कि अग्रवाल सभा की ओर से अब तक 15 प्याऊ का शुभारंभ किया जा चुका है। यह 16वां है। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष पवन पोद्दार, मंत्री कौशल राजगढ़िया, ललित पोद्दार, आनंद जालान आदि उपस्थित थे।
This post has already been read 6373 times!