आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करें : हेमंत

रांची । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना की जांच कराने और लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की है।

सोरेन ने इस संबंध में गुरुवार को राज्य के डीजीपी कमलनयन चौबे को पत्र लिखा है। जिसमें घटनास्थल पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को भी निलंबित करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस घटना से पुलिस प्रशासन की छवि धूमिल हुई है और राज्य की प्रतिष्ठा को धक्का लगा है। उन्होंने कहा है कि राज्य की हजारों आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका पिछले 40 दिनों से राजभवन के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी हैं। 

40 दिनों तक जब उनकी बातें नहीं सुनी गयी, तो मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए प्रदर्शनकारी महिलाओं का जत्था निकला। इस दौरान झारखंड पुलिस के जवानों ने उनपर लाठियां बरसाई।  महिलाओं को बेरहमी से पीटा गया। लात-घूसों से उनकी पिटाई की गयी। सोरेन ने पत्र में कहा है कि पुलिस की इस बर्बतापूर्ण की गयी कार्रवाई का वीडियो फुटेज देखने के बाद पुलिस प्रशासन का जो अमानवीय चेहरा सामने आया है, वह स्तब्ध कर देने वाला है।

पत्र के माध्यम से सोरेन ने डीजीपी से यह भी जानना चाहा है कि महिला प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति क्यों नहीं की गयी, किस परिस्थिति में पुरुष पुलिस बल द्वारा महिलाओं पर बर्बतापूर्वक लाठी बरसायी गयी, लाठीचार्ज करने के पहले दी जाने वाली चेतावनी क्यों नहीं दी गयी।

This post has already been read 9005 times!

Sharing this

Related posts