नई दिल्ली। दिलीप बिल्डकॉन लि.को उत्तर प्रदेश में 1,362.06 करोड़ रुपये की परियोजना का ठेका मिला है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे 20 दिसंबर को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) से इस परियोजना के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) ठेका मिला है।
परियोजना के तहत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (पैकेज-छह) और भाखरिया से कुदरैल का विकास किया जाना है। इस 45.28 किलोमीटर की परियोजना का क्रियान्वयन तीन साल में किया जाना है।
This post has already been read 5744 times!