नई दिल्ली : इंग्लैंड में इस महीने 30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी विश्वकप में कुछ ही दिनों का ही समय बचा है. इसी बीच एक वायरल वीडियो ने महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास लेने की अटकलों को एक बार फिर से हवा दे दिया है.
विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड एंड वेल्स में भारतीय टीम आईसीसी विश्वकप में खेलने उतरेगी. विराट सेना में एक महारथी क्रिकेटर भी हैं. वो हैं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी. काफी दिनों से महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास लेने की अटकलें चल रही है. एक वायरल वीडियो ने धौनी के संन्यास की अटकलों को हवा दे दिया है. एक वायरल वीडियो में धौनी को कहते हुये सुना जा सकता है कि वह रिटायरमेंट लेने के बाद पेंटिंग करेंगे और इसे ही अपना करियर बनाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में धौनी अपनी कुछ पेंटिंग दिखाते हुये भी दिख रहे हैं और उनके प्रशंसकों की प्रतिक्रिया भी इस पर देखी जा सकती है.
धौनी इंग्लैंड की ज़मीन पर होने वाले विश्वकप के सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे. धौनी ही विश्व कप में एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 300 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं. धौनी के पास तीन विश्व कप का अनुभव भी है, जो भारतीय टीम के लिए लाभकारी साबित होगा. अपना चौथा विश्वकप खेलने जा रहे धौनी अब तक भारत की ओर से 338 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस विश्वकप की 10 टीमों में अन्य कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं है, जिसने 300 मैच खेले हैं.
This post has already been read 11033 times!