धनबाद। गलत तरीके से नामांकन और नियमों की अवहेलना पर कोयलांचल के बीबीएमकेयू विश्वविद्यालय के कुलपति ने प्रभारी रजिस्ट्रार और डीन स्टूडेंट एंड वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू) से इस्तीफा ले लिया। खास बात यह है कि इन दोनों अधिकारियों के स्थान पर नई नियुक्तियां भी हो गई हैं। मंगलवार को कुलपति डॉ. अंजनि कुमार श्रीवास्तव बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ. एसकेएल दास और डीन स्टूडेंट एंड वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू) डॉ. एसके सिन्हा से इस्तीफा ले लिया। डीएसडब्ल्यू ने तुरंत इस्तीफा दे दिया, जबकि रजिस्ट्रार ने कुलपति के समक्ष अपना पक्ष रखने के बाद उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। कुलपति ने विवि की प्रॉक्टर डॉ. मीना श्रीवास्तव को प्रभारी रजिस्ट्रार बनाया है। वह विवि के स्थायी रजिस्ट्रार डॉ. एमके सिंह के चार्ज लेने तक इस पद को संभालेंगी। वहीं, कुलपति ने जूलॉजी, एन्वायरमेंटल साइंस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग के निदेशक सह बीबीएमकेयू के कंप्यूटर सेल के निदेशक डॉ. एलबी सिंह को नया डीएसडब्ल्यू बनाया है। जानकारी केे अनुसार बीबीएमकेयू में सत्र 2018-19 के लिए चांसलर पोर्टल को नामांकन के लिए अधिकृत किया गया था लेकिन विवि के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत के बाद चांसलर पोर्टल के बाहर मनमाने ढंग से लगभग 40 विद्यार्थियों का नामांकन कर लिया गया। इनमें इंग्लिस के छह, केमेस्ट्री के छह और एमकॉम के 27 छात्र थे। इन छात्रों का पेमेंट भी चांसलर पोर्टल के बाहर से सीधे विवि के एकाउंट में करा दिया गया।
छात्र संगठनों ने जब इन नामांकनाेें का विरोध किया तो विवि से 23 फरवरी 2019 को पत्र जारी कर ऐसे सभी नामांकनों को निरस्त करने का आदेश दिया गया था। इसके बावजूद आदेश की अवहेलना करते हुए विवि के अधिकारियों ने इन विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन करा दिया और इन छात्रों के नाम से परीक्षा प्रपत्र भी जारी हो गये। इसे लेकर छात्र संगठनों ने नए सिरे से आपत्ति दर्ज कराई। 14 मई को छात्र युवा संघर्ष मोर्चा और कई छात्र संगठनों ने कुलपति को ज्ञापन सौंप कर गलत तरीके से किए गए नामांकन को निरस्त करने की मांग की।
This post has already been read 6823 times!