डिजिटल प्लैटफॉर्म से हटाया गया ‘ड्रीम गर्ल’ का गाना ‘धागाला लागली काला’

मुंबई। आयुष्मान खुरानाऔर नुसरत भरूचा की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ को लोगों ने काफी पसंद किया है और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। इसका गाना ‘धागाला लागली काला’ भी काफी हिट हुआ था जिसमें आयुष्मान और नुसरत के साथ रितेश देशमुख भी दिखाई दिए थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि इस गाने को सभी डिजिटल प्लैटफॉर्म से हटा लिया गया है। मशहूर मराठी गाने के रीमिक्स वर्जन इस गाने पर आरोप है कि यह कॉपीराइट कानून का उल्लंघन करता है और इसी कारण इसे सभी डिजिटल प्लैटफॉर्म्स से हटाया गया है। यह कदम दिल्ली हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद उठाया गया है। इस गाने के खिलाफ म्यूजिक कंपनी सारेगामा इंडिया ने यह दावा किया था कि यह कॉपीराइट कानून का उल्लंघन करता है। हालांकि यह गाना केवल फिल्म के प्रमोशन में इस्तेमाल किया गया था और फिल्म में यह कहीं भी नहीं है इसलिए मूवी के थिअटर वर्जन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस बीच दूसरे हफ्ते भी फिल्म बेहतरीन बिजनस कर रही है। अभी तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

This post has already been read 6622 times!

Sharing this

Related posts