डीजीपी ने जेएससीए स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

रांची । झारखंड के रांची में डीजीपी कमल नयन चौबे ने बुधवार को जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया। डीजीपी भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। 

इस दौरान डीजीपी ने सुरक्षा से संबधित कई दिशा-निदेश अधिकारियों को दिये।  डीजीपी ने कहा कि यह एक इंटरनेशनल इवेंट है और झारखंड पुलिस मैच के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जेएससीए  अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने स्टेडियम परिसर की बारीकियों से चौबे को अवगत कराया। 

इसके बाद जेएससीए की तैयारियों से डीजीपी कमलनयन चौबे काफी संतुष्ट नजर आए। इस अवसर पर जेएससीए उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव सहित अन्य लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि 19 अक्टूबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट मैच खेला जायेगा। 

This post has already been read 6773 times!

Sharing this

Related posts