रांची। राजधानी रांची के रिंची अस्पताल में एक मरीज की मृत्यु के बाद तोड़फोड़ और डॉक्टर पर हमला किए जाने की घटना को शर्मनाक बताते हुए शनिवार को मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी ने जिले के एसपी को 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर अगर स्थानीय थाना के पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आती है तो उन पर भी कार्रवाई करें।
मुख्य सचिव डॉ. तिवारी ने कहा कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध प्रशासन कड़ाई से निपटे। मुख्य सचिव ने इस संबंध में डीजी पुलिस केएन चौबे से बात की और यह कहा कि राज्य के चिकित्सकों को सुरक्षा दी जाये ताकि वे अपने कर्तव्यों का निष्पादन ठीक से कर सकें।
राज्य के सभी डीसी और एसपी को दिया डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चत करने का निर्देशमुख्य सचिव डॉ. तिवारी ने राज्य के सभी डीसी और एसपी को भी यह निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जिले में ऐसी घटना दोबारा न घटे, इसकी मुकम्मल व्यवस्था करें। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित होनी चाहिए। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
This post has already been read 9879 times!