सीओ, बीडीओ ऑफिस में किए जा रहे कार्यों की उपायुक्त ने की जांच

रांची : उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने आज दिनांक 13 मार्च 2021 को सोनाहातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।

उपायुक्त श्री छवि रंजन ने प्रखंड में किए जाने वाले कार्यों की कर्मचारियों से विस्तार से जानकारी ली।

प्रखंड कार्यालय में उपायुक्त ने आकस्मिक अवकाश पंजी, आगत निर्गत पंजी, उपस्थिति पंजी, लोकसभा विधानसभा प्रश्नोत्तरी पंजी, सूचना अधिकार पंजी, अंकेक्षण पंजी, वाहन लॉग बुक, जनशिकायत पंजी, पेंशन पंजी, सर्विस बुक की अद्यतन स्थिति आदि की जांच की। जिला से गए पत्रों के कंप्लायंस की जानकारी लेने के साथ-साथ उपायुक्त ने कर्मियों को कार्यशैली को और बेहतर बनाने हेतु दिशा निदेश दिए। उन्होंने सभी से पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने को कहा।

बीडीओ आवास के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने यहां मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के उपायुक्त श्री छवि रंजन अंचल कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने अलग-अलग विभागों को भूमि हस्तांतरण, अतिक्रमण, अवैध जमाबंदी, म्यूटेशन, आगत निर्गत पंजी, नीलाम पत्रवाद, लगान निर्धारण के मामले, जिला से गए पत्रों के कंप्लायंस, केशबुक एवं अन्य भूमि से संबंधित मामलों की जांच की। इनके साथ अंचल अधिकारी न्यायालय के मामलों की भी जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन के साथ उप विकास आयुक्त श्री अनन्य मित्तल, अपर समाहर्त्ता रांची श्री राजेश बरवार, अपर समाहर्त्ता भू हदबंदी श्री आसिफ एकराम, एसडीओ बुंडू, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता प्रभारी सामान्य शाखा श्री संजय प्रसाद उपस्थित थे।

This post has already been read 5647 times!

Sharing this

Related posts