पोषण के लिए बेहतर कार्य करने पर देवघर जिला को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

देवघर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने पोषण पर बेहतर कार्य करने के लिए देवघर जिला को बेस्ट डिस्ट्र्रिक्ट पुरस्कार से सम्मानित किया है। शुक्रवार को दिल्ली स्थित अशोका होटल कन्वेशन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं विकास मंत्रालय ने 2018-19 में पोषण पर बेहतर कार्य करने को लेकर देवघर जिला को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। इस अवार्ड को ग्रहण करने के लिए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं डीएसडब्लूओ परमेश्वर मुंडा को आमंत्रित किया गया था। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को अवार्ड, मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंत्री ईरानी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी का अथक परिश्रम काबिले तारीफ है।देश व राज्य के अन्य लोग भी आप सबकी कार्यशैली से प्रेरणा लें और पोषण को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनायें। जिला का चयन इन्सेंटिव अवार्ड के लिए चयन की प्रक्रिया भारत सरकार ने प्रेषित मार्ग-दर्शिका के अनुसार की जाती है। कार्यक्रम में राज्य महिला एवं बाल विकास मंत्री देबासरी चौधरी, संयुक्त सचिव महिला एवं बाल विकास डॉ. सज्जन सिंह यादव, अपर सचिव महिला एवं बाल विकास अजय तिर्की, सचिव महिला एवं बाल विकास रवीन्द्र पंवार आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 7323 times!

Sharing this

Related posts