दिल्ली मेट्रो ने युवाओं को दिया मौका, चार कैटेगरी में 1500 पदों की भर्तियां

नई दिल्ली।  दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्टिव दोनों पदों पर भर्तियां निकाली हैं। वैकेंसी रेगुलर और कॉन्ट्रेक्चुअल दोनों तरह की हैं।  चार कैटेगरी में  कुल पदों की संख्या 1493 है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2020 है। 
दिल्ली मेट्रो  ने  रेगुलर एग्जीक्यूटिव पदों पर 60 वैकेंसी, रेगुलर नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर 929 वैकेंसी, एग्जीक्यूटिव कॉन्ट्रेक्ट (2 साल) पदों पर 106 और नॉन एग्जीक्यूटिव कॉन्ट्रेक्ट (2 साल) पदों पर 398 वैकेंसी निकली है।

दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि भर्ती परीक्षा (सीबीटी), एडमिट कार्ड संबंधी डिटेल के लिए www.delhimetrorail.com पर चेक किया जा सकता है।  एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी ईमेल-एसएमएस से दी जाएगी। चयन प्रक्रिया अलग-अलग पदों के लिए अलग होगी।  
रेगुलर एग्जीक्यूटिव कैटेगरी में वह युवा आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 28 के बीच है। यानी जिनका जन्म 02.12.1989 से पहले और 01.12.2001 के बाद न हुआ हो। रेगुलर नॉन-एग्जीक्यूटिव कैटेगरी में कई पदों के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष रखी गई और कई पदों के लिए 18 से 30 वर्ष रखी गई है। तीसरी कैटेगरी के पद कॉन्ट्रेक्चुअल एग्जीक्यूटिव हैं। ये भर्तियां 2 साल के कॉन्ट्रेक्ट पर होंगी। इनकी आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है। चौथी कैटेगरी कॉन्ट्रेक्चुअल नॉन-एग्जीक्यूटिव है। इनके लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष है।

This post has already been read 6648 times!

Sharing this

Related posts