नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में तेजी रहने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 300 रुपये चमककर 38670 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 850 रुपये उछलकर 47300 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, विदेशों में सोना हाजिर समीक्षाधीन अवधि में 14.65 डॉलर की तेजी लेकर 1,517.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 13.30 डॉलर बढ़कर सप्ताहांत पर 1,524.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। आलोच्य सप्ताह के दौरान चाँदी हाजिर 0.14 डॉलर चढ़कर 17.96 डॉलर प्रति औंस पर रही।
This post has already been read 7868 times!