मुंबई हवाईअड्डे के रनवे पर मृत पक्षी की वजह से दो विमान उतरने में देरी

मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर एक मृत पक्षी मिलने की वजह से शनिवार को एयरएशिया और इंडिगो के एक-एक विमान को उतरने में देरी हुई। हवाईअड्डे का परिचालन संभालने वाली कंपनी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (मायल) की प्रवक्ता ने कहा कि मृत पक्षी की सूचना हवाईअड्डा यातायात नियंत्रक को गोएयर के पायलट ने विमान उतारने के दौरान दी। वह दिल्ली से आए विमान को रनवे पर उतार रहा था। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘जी8-338 के पायलट ने हवाईपट्टी पर मृत पक्षी की सूचना दी। इसे हटाने की प्रक्रिया में एयरएशिया की आई5-304 को एक चक्कर लगाने और इंडिगो की 6ई-224 को हवाईअड्डे की ओर नहीं आने के लिए कहा गया।’’ हवाईपट्टी को चालू करने के संकेत के बाद ही विमानों के उतरने का सिलसिला शुरू हुआ।

This post has already been read 7119 times!

Sharing this

Related posts