रांची। राजधानी रांची के खेल गांव थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला पुलिसकर्मी अहिल्या देवी (40) की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गयी। बुधवार को उसका शव उसके कमरे से बरामद किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। महिला पुलिसकर्मी जैप-10 में ब्यूटीशियन विभाग में कार्यरत थी।
सदर डीएसपी दीपक पांडेय ने बताया कि महिला का शव उसके कमरे में होने की सूचना मिली। इसके बाद दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। ऐसा लग रहा है कि जैसे कि किसी बीमारी की वजह से उसकी मौत हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। वह अपने बेटे के साथ रहती थी। उनके बेटे से भी पूछताछ की जा रही है। एफएसएल की टीम ने भी जांच के नमूने एकत्र किये हैंं।
This post has already been read 7219 times!