रांची। रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता और एसडीएम गरिमा सिंह ने मंगलवार को पंडरा स्थित स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 23 मई को होने वाली मतगणना के कार्यों की जानकारी ली और इस सम्बन्ध में अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि रांची लोकसभा सीट पर होने वाली मतगणना की जानकारी इस बार सुविधा एप के माध्यम से भी मिलेगी। इसके लिए पंडरा स्थित मतगणना परिसर में बड़ी एलईडी लगाई जाएगी, ताकि किसी को मतगणना की जानकारी पाने में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि मतगणना का कवरेज करने वाले पत्रकारों को भी राउंड वाइज जानकारी दी जाएगी। उपायुक्त ने वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता के साथ पंडरा स्थित कृषि बाजार में बनाए गए मतगणना हॉल का भी जायजा लिया। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त दिव्यांशु झा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। अलग-अलग बनाये गए हैं काउंटिंग हॉल रांची लोकसभा सीट के सभी विधानसभा के लिए अलग-अलग काउंटिंग हॉल बनाए गए हैं। सभी हॉल में एक साथ वोटों की गिनती होगी। विधानसभावार हॉल में टेबल लगाए गए हैं। यानी कुल 6 हॉल में ईवीएम के वोट गिने जाएंगे जबकि पोस्टल बैलट के लिए एक अलग मतगणना हॉल बनाया गया है। तैयारियां पूरी, फाइनल गिनती 21 राउंड तक चलेगी रांची लोकसभा के मतगणना की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। 23 मई को पंडरा बाजार प्रांगण में बनाए काउंटिंग हॉल में विधानसभावार वोटों की गिनती की जाएगी। रांची लोस सीट की फाइनल गिनती 21 राउंड तक चलेगी।
This post has already been read 8132 times!