स्वार्थी गठबंधन के दिन लदे, भाजपा बहुमत से सत्ता में आएगी : संजय सेठ

रांची। भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा कि जो यह कहते थे कि भाजपा के विकास की लहर मोदी की लहर खत्म हो गई है, कर्नाटक की जनता ने उन्हें बता दिया है कि विकास की लहर और मोदी की लहर अब सुनामी बन गई है। सेठ ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा 15 से 12 सीटों के जीत की तरफ बढ़ रही है। कर्नाटक ने बहुमत वाली और अस्थाई सरकार का समर्थन किया है। सेठ सोमवार को अरगोड़ा स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश में स्थाई सरकार और बहुमत वाली राष्ट्रवादी सरकार की बयार चल रही है और जब ऐसी सरकार होती है तो विकास होता है। उन्होंने कहा स्वार्थी गठबंधन वाली सरकारों के दिन अब लद गए। देश में बहुमत वाली सरकार बनेगी।

बरहेटदुमका दोनों हारेंगे हेमंत सोरेन

संजय सेठ ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन दो स्थानों से चुनाव लड़ रहे हैं। क्योंकि उन्हें भरोसा नहीं है कि वह जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत बरहेट और दुमका दोनों ही सीटों पर हार रहे हैं। झारखंड की सवा तीन करोड़ लोग स्थाई सरकार चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रघुवर दास के नेतृत्व वाले कमिटमेंट वाली सरकार ने कार्य किया है। 

उन्होंने कहा कि झामुमो ने संथाल को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। विकास से दूर रखा, वहां ना बिजली पहुंची ना पानी ना सड़क और ना शिक्षा। पांच वर्षों में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संथाल क्षेत्र में सैकड़ों दौरा किया और सड़क बिजली पानी सहित अन्य विषयों पर काफी काम हुए हैं। पिछले दिनों जोहार जन यात्रा के दौरान संथाल क्षेत्रों में रघुवर दास का लोगों का जो अभूतपूर्व स्वागत हुआ, उसे देख कर लगा कि भाजपा अपने 65 पार के संकल्प को जरूर पूरा करेगी। 

This post has already been read 9188 times!

Sharing this

Related posts