मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने डोंगरी हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस घटना में प्रत्येक घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही हर घायल मरीज का इलाज सरकारी खर्चे पर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को मंत्रालय में पत्रकारों को बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 साल पुरानी इमारत के पुनर्वास का निर्णय लिया गया था। लेकिन पुनर्वास में देरी होने की वजह से यह हादसा हुआ है। इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा, सरकार उस पर कार्रवाई करेगी।
उल्लेखनीय है कि डोंगरी में तांडेल स्ट्रीट में स्थित 4 मंजिली इमारत मंगलवार को अचानक ढह गई थी। घटना में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है और 9 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बुधवार को एनडीआरएफ(राष्ट्रीय आपदा राहत टीम), फायर ब्रिगेड के जवान यहां मलवा हटाने का काम अब भी कर रहे हैं। अभी भी मलवे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
This post has already been read 7190 times!