फ्रैंकफर्ट एम मैन। मर्सिडीज-बेंज निर्माता डेमलर को इस साल अप्रैल-जून तिमाही में घाटा हुआ है। करीब दस साल में पहली बार किसी तिमाही में कंपनी को हानि हुई है। उत्सर्जन नियमों से जुड़ी धोखाधड़ी एवं वाहनों को वापस मंगाने के अभियान के लिए अलग रखी गयी नकदी के कारण कंपनी घाटे में चली गयी। स्टटगार्ट स्थित कार निर्माता कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि उसे अप्रैल-जून तिमाही में 1.2 अरब यूरो (1.3 अरब डॉलर) का घाटा हुआ है। इससे पहले 2009 की चौथी तिमाही में डेमलर घाटे में गयी थी। कंपनी के नये कार्यकारी ओला कैलनविस ने कहा, ”दूसरी तिमाही के हमारे परिणाम अप्रत्याशित चीजों से प्रभावित हुए।” हालांकि, वाहनों की बिक्री में एक प्रतिशत की गिरावट के बावजूद कंपनी की आय बढ़कर 42.7 अरब यूरो हो गयी है।
This post has already been read 8050 times!