रांची। सावन की तीसरी सोमवारी पर राजधानी रांची सहित पूरे राज्य के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। रांची के पहाड़ी मंदिर में अहले सुबह 3:30 बजे से ही भगवान भोलेनाथ को श्रद्धालु जलाभिषेक कर रहे हैं। नागपंचमी का विशेष संयोग होने की वजह से शिवालयों में सोमवार को कुछ ज्यादा ही भीड़ देखी जा रही है। पहाड़ी मंदिर समिति की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उधर देवघर के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा बैजनाथ के दरबार में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। देवघर नगरी बाबा के जयकारे से गुंजायमान है। प्राप्त सूचना के अनुसार कांवरियों की लाइन 16 किलोमीटर लंबी हो गई है। एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पूरे रास्ते कड़े इंतजाम किए गए है।
This post has already been read 6275 times!