निर्मली। पट खुलने के बाद तीन दिवसीय दुर्गा पूजा मेला की चहल पहल बढ़ते ही दुर्गा पूजा के पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। अनुमंडल मुख्यालय और उसके आस पास के क्षेत्रों में कई पूजा स्थलों पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। मुख्य रूप से कोशी क्लब ,कारगिल चौक बसंतपुर दुर्गा मंदिर एवं पुरानी बाजार दुर्गा मंदिर तथा आई टाइप दुर्गा पूजा स्थल पर आकर्षक पूजा के पाण्डल का निर्माण किया गया है।
इसके अलावा प्रोफेसर कॉलोनी तथा गोल चौक दुर्गा मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। अष्टमी को इन पूजा पंडालों में भारी भीड़ देखी गई।सबसे अधिक भीड़ बलभद्रपुर और सीतापुर पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।बलभद्रपुर दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया इस वर्ष पूरा होने से वहाँ पूजा अर्चना के लिए दूर दराज के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। प्रशासन की ओर से पूजा पंडालों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई स्तरों पर तैयारी की गई है। स्थाई रूप से पूजा स्थलों पर सुरक्षबलों के साथ दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं ।
एस डी एम सुभाष कुमार, एस डी पी ओ रामानंद कुमार कौशल, बी डी ओ देवानंद कुमार सिंह तथा सी ओ विद्यानंद झा अलग -अलग पूजा पंडालों का निरीक्षण करते तथा निर्देश देते नज़र आये। पूजा पंडालों में सी सी टी वी तथा अग्निशामक यंत्र के साथ- साथ अनुमंडल प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का निर्देश पूजा समितियों के लिए पुनः जारी किया गया है।
This post has already been read 7543 times!