धनबाद। पुलिस ने मंगलवार को वासेपुर ट्रेनिंग स्कूल के पास से शातिर अपराधी सहाबुद्दीन सिद्दिकी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। सहाबुद्दीन भुली ओपी पांडरपाला निवासी है। डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार ने बताया किएसएसपी किशोर कौशल को जमीन कारोबारियों से रंगदारी मांगने के मामले में वांछित साहबुद्दीन किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की खुफिया जानकारी मिली थी। उसे वासेपुर ट्रेनिंग स्कूल के पास देखा गया था। बैंक मोड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, अनि एसके पाल एवं सशत्र बल ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
This post has already been read 7284 times!