रामगढ़। रामगढ़ जिले का पतरातू प्रखंड आपराधिक गतिविधियों के मामले में हमेशा चर्चा में रहता है। यहां श्रीवास्तव गिरोह और पांडे गिरोह के अलावा कुछ नक्सली गतिविधियां भी रहती हैं। इन गतिविधियों पर लगाम लगाने का काम पुलिस कर रही है।यह बातें गुरुवार को पतरातू थाने का निरीक्षण करने पहुंचे हजारीबाग जोन के डीआईजी पंकज कंबोज ने कही। उन्होंने कहा कि श्रीवास्तव गिरोह और पांडे गिरोह के सक्रिय सदस्यों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है। अगर वे अपनी आपराधिक गतिविधियों पर लगाम नहीं लगाते हैं, तो उन लोगों के खिलाफ नए मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे। उन लोगों के कई मामले पिछले 3-5 वर्ष पूर्व से लंबित हैं, उनका निरीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा पतरातू थाना क्षेत्र में पुराने पेंडिंग केस के बारे में भी जांच की जा रही है। हाईकोर्ट का आदेश है कि कोई भी पुराना मामला लंबित न रहे। इसलिए पुलिस भी अब सभी पुराने मामलों को निष्पादित करने में लगी है। इन्हीं सब मुद्दों पर आज पतरातू थाना का निरीक्षण किया गया है। पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर विद्याशंकर और पतरातू थाना प्रभारी रविंद्र प्रसाद सिंह से सभी लंबित मामलों की जानकारी ली गई। इसके अलावा बरकाकाना, भुरकुंडा, भदानीनगर और बासल ओपी क्षेत्र में भी लंबित मामलों की जानकारी ली गई है। सभी ओपी प्रभारी और थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया गया है कि अति शीघ्र 3 वर्ष और 5 वर्ष पूर्व के लंबित मामलों को निष्पादित कर इसकी सूचना डीआईजी ऑफिस को दें। डीआईजी पंकज कंबोज जब थाना परिसर पहुंचे तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
This post has already been read 7749 times!