रांची में कोरोना विस्फोट 1273 नए संक्रमितों की पहचान


1273 नए संक्रमितों की पहचान
7 लोगों की हुई मौत
रांची में अब 7655 एक्टिव केसेज
1212 मरीजों ने दी कोरोना को मात

राज्य भर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हर दिन तेज होती जा रही है. बुधवार को रांची में स्थिति और बिगड़ी. कुल 1273 नए संक्रमितों की पहचान हुई. हालांकि, बुधवार को 1212 मरीज रिकवर भी हुए. इस बीच राज्य भर में 1798 मरीजों की पहचान हुई. रांची में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले, तो वहीं जमशेदपुर में 156 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.

और समाचार, फ़िल्मी गॉसिप, सेहत के लिए हमारे YouTube चैनेल लिंक को क्लिक करे

https://www.youtube.com/channel/UCyUJTV1aAuT_Gk9f0i4-Zfw

31 लोगों की मौत

राज्य भर में बुधवार को 31 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इसमें सबसे ज्यादा जमशेदपुर में 9, रांची में 7, धनबाद में 5, बोकारो, दुमका और कोडरमा में 2-2, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ व सिमडेगा में 1-1 मरीज की मौत की पुष्टि हुई. रांची में मृतकों का आंकड़ा 330 पर पहुंच गया है. वहीं जमशेदपुर में मरने वालों की संख्या 388 हो गई है.

78,552 लोगों का हुआ टीकाकरण

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान के अंतिम दिन बुधवार को 78,552 लोगों का टीकाकरण हुआ. इनमें 71,916 लोगों को पहली तथा 6,636 को दूसरी डोज का टीका लगाया गया. 136 हेल्थ केयर वर्कर्स को पहली एवं 551 को दूसरी डोज का टीका लगा. इसी तरह 1,110 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज तथा 1,641 को दूसरी डोज दी गई. 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों में 70,670 नागरिकों को पहली डोज एवं 4,444 को दूसरी डोज का टीकाकरण हुआ. बुधवार को हुए टीकाकरण में 76,828 लोगों को कोविशील्ड तथा 1,724 को कोवैक्सीन की डोज दी गई. राज्य में अब कोविशील्ड के कुल 6,72,384 डोज तथा कोवैक्सीन की कुल 2,05,350 डोज बची है.

This post has already been read 6858 times!

Sharing this

Related posts