नई दिल्ली। हाजिर मांग में तेजी के कारण वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को तांबा की कीमत 1.45 रुपये की तेजी के साथ 438.80 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में तांबा के अक्टूबर डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.45 रुपये यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 438.80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इसमें 1,648 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार तांबा के नवंबर डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.25 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 442.95 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इसमें 57 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की बढ़ी हुई मांग के कारण वायदा कारोबार में तांबा कीमतों में तेजी आयी।
This post has already been read 5872 times!