नई दिल्ली। कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से बृहस्पतिवार को तांबे का वायदा भाव 0.32 प्रतिशत के नुकसान से 434.05 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में तांबे का नवंबर अनुबंध 1.40 रुपये या 0.32 प्रतिशत के नुकसान से 434.05 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसमें 2,412 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह तांबे का दिसंबर आपूर्ति वाला अनुबंध 1.30 रुपये या 0.30 प्रतिशत के नुकसान से 439.25 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसमें 304 लॉट का कारोबार हुआ। लंदन मेटल एक्सचेंज में तांबे का तीन माह की आपूर्ति का अनुबंध 5,875 डॉलर प्रति टन पर स्थिर था।
This post has already been read 6644 times!