रांची । नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को हरमू नदी के जीर्णोद्धार और पौधरोपण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इसबार उन्होंने उस इलाके का निरीक्षण किया, जहां एलएंडटी कंपनी को नदी के संरक्षण और पौधरोपण योजना की जिम्मेदारी दी गई है।
इस दौरान उन्होंने नदी सफाई और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण और उसके बचाव से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदी में बह रहे पानी की जांच कर उसके मुताबिक पेड़ लगाये जाएं ताकि उसी पानी से सिंचाई भी हो सके। जुडको के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय से परामर्श लें कि नदी के भीतरी भाग में किस प्रकार के पेड़ लगाए जाएं। कृषि वैज्ञानिक अगर नारियल का पेड़ लगाने की सलाह देते हैं तो वो सबसे अच्छा विकल्प होगा। क्योंकि जब फल लगने लगेगा तो लोग इन पेड़ों के संरक्षण की दिशा में ज्यादा सकारात्मक दिखेंगे।नगर विकास सचिव ने कहा कि नदी की सफाई के लिए कुछ कर्मियों को संबंधित कंपनी स्थायी रूप से तैनात करे। सफाई में लगे कर्मियों को ग्लब्स और जूते जरूर दिए जाएं। इसके साथ ही नदी के किनारे जगह-जगह डस्टबिन लगायी जाये और जरूरत के मुताबिक नदी के किनारे स्क्रीन भी लगाए जायें। उन्होंने कहा कि नदी से निकलनेवाले और बाहर से फेंके जानेवाले कचरे के उठाव के लिए कचरा वाहनों की तैनाती होगी।
जागरूकता फैलाने के लिए एक एनजीओ का चयन करें
निरीक्षण के दौरान सचिव ने कहा कि लोगों में जल और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए एक एनजीओ का चयन करें। सफाई को लेकर नदी के किनारे-किनारे प्रचार-प्रसार के लिए तख्तियां लगाई जायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को टहलने के लिए पाथ-वे को सड़कों और पुल-पुलियों के ऊपर से भी ले जाएं। ताकि टहलनेवाला जहां तक चाहे सीधे टहल सके।
This post has already been read 7022 times!