फिट इंडिया मूवमेंट पर 28 सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन

नई दिल्ली। फिट इंडिया मूवमेंट पर सरकार को सलाह देने के लिए 28 सदस्यीय एक समिति का गठन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अगस्त को ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की शुरूआत करेंगे। सलाहकार समिति में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए), राष्ट्रीय खेल संघ, सरकारी अधिकारी, निजी निकाय और प्रसिद्ध फिटनेस उत्साही लोगों को शामिल किया गया है। खेल मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य लोगों को उनके रोजमर्रा के जीवन में शारीरिक गतिविधियों और खेलों को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। 28 सदस्यीय समिति, जो खेल मंत्री किरण रिजिजू की अध्यक्षता में होगी, में सरकार के 12 सदस्य हैं, जिनमें खेल, माध्यमिक शिक्षा, आयुष, युवा मामलों के सचिव सहित अन्य शामिल हैं। बॉलीवुड से अभिनेत्री शिल्पी सेट्ठी और अभिनेता मिलिंद सोमन भी सलाहकार समिति में शामिल हैं। बता दें कि पिछले साल तत्कालीन खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने भी हम फिट तो इंडिया फिटt नाम से एक फिटनेस अभियान चलाया था। उन्होंने ट्विटर पर 10 पुश-अप्स करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें खेल हस्तियों और लोगों को प्रोत्साहित किया गया था कि वे भी साइट पर तस्वीरें और वीडियो साझा करें कि वे खुद को कैसे फिट रखते हैं।

This post has already been read 8631 times!

Sharing this

Related posts