कांग्रेस ने शराबबंदी की मांग का समर्थन किया

रांची। प्रदेश महिला कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने आरोप लगाया है राज्य की रघुवर सरकार द्वारा शराब का ठेका निजी हाथों में देकर राज्य के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और राज्य की जनता की भावनाओं का क्रूर मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। श्रीमती सिन्हा ने कहा कि एक ओर पड़ोसी राज्य शराब बंदी कर राज्य की जनता की भावनाओं का सम्मान कर मिसाल पेश कर रहे हैं, तो दूसरी ओर राज्य की रघुवर सरकार शराब को बढ़ावा देने में लगी है। राज्य में शराब के सेवन से विगत् कुछ वर्षों कई मासूम लोगों की जानें भी जा चुकी है। इसके बावजूद भाजपा सरकार राज्य में शराब बेचने को आतूर है। उन्होंने कहा कि राज्य में शराब की बिक्री से महिलाओं एवं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मोहल्लों में शराब की दुकानें खुल जाने से महिलाओं को कई आपत्तिजनक शब्द सुनने को विवश होना पड़ता है और मजबूरीवश में घर से निकलने के पहले कई बार सोचना पड़ता है। शराब के सेवन से युवा वर्ग अपने मार्ग से भटकते जा रहे हैं और उनका जीवन अंधकार की ओर ढकेलने में भाजपा सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि कई राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग भी कर चुके हैं और पूर्ण शराबबंदी संबंधी आन्दोलन भी जोर-शोर से चल रहा है। इसके बावजूद भाजपा सरकार शराब का ठेका निजी हाथों में देकर राज्य की जनता की उम्मीदों का गला घांेटने का काम कर रही है।

This post has already been read 6231 times!

Sharing this

Related posts