राज्यों को बकाये जीएसटी का यथाशीघ्र हो भुगतान

नई दिल्ली । पंजाब से कांग्रेस सदस्य प्रताप सिंह बाजवा और पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के मानस रंजन भुनिया ने बुधवार को राज्यसभा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में राज्यों की हिस्सेदारी और क्षतिपूर्ति जीएसटी के बकाये का यथाशीघ्र भुगतान किये जाने की मांग की। शून्यकाल के दौरान श्री बाजवा ने कहा कि अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने का जीएसटी एवं क्षतिपूर्ति नहीं मिलने से पंजाब की वित्तीय स्थिति गंभीर बन गयी है। अब नवंबर महीना भी समाप्त होने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पहले हर महीने क्षतिपूर्ति और जीएसटी राजस्व मिल रहा था लेकिन बाद में क्षतिपूर्ति को द्विमासिक कर दिया गया लेकिन दो महीने बीतने पर भी यह राशि नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब का करीब 4100 करोड़ रुपये का बकाया है जिसका वित्त मंत्री को तत्काल भुगतान करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस भुगतान में हो रहे विलंब के लिए कोई कराण भी नहीं बताया गया है।

श्री भुनिया ने कहा कि हर महीने एक लाख करोड़ रुपये जीएसटी संग्रह का अनुमान था लेकिन अक्टूबर में यह राशि घटकर 95 हजार करोड़ रुपये पर आ गयी है। जीएसटी और आईजीएसटी को सही तरीके से लागू नहीं किया गया है जिसके कारण राज्यों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री को इस पर सदन में एक बयान देना चाहिए और बकाये का यथाशीघ्र भुगतान भी किया जाना चाहिए।

This post has already been read 5487 times!

Sharing this

Related posts