केंद्रीय मंत्री बनने पर अर्जुन मुंडा को दी बधाई

रांची । समाजसेवी राजीव रंजन और छात्र नेता आशुतोष द्विवेदी समेत अन्य छात्र नेताओं ने जनजातीय मामलों का केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर अर्जुन मुंडा को रविवार को यहां उनके आवास पर पुष्पगुच्छ देकर  बधाई एवं शुभकामनाये दीं। साथ ही जनजातीय मामलों से संबधित छात्र-छात्राओं के विकास से संबंधित कुछ मांगें उनके समक्ष रखीं।

जिसमें जनजातीय बच्चों के लिये ऑनलाइन इंफॉर्मेशन सेंटर की स्थापना, जनजातीय भाषा की एकेडमी खोलने, झारखण्ड स्तर पर जनजतीय युवा महोत्सव आयोजित करने सहित कई अन्य मांगें शामिल हैं। केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर छात्र नेता अनुज वर्मा, सुनील पांडेय, कुणाल आदि भी मौजूद थे।

This post has already been read 7762 times!

Sharing this

Related posts