राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के स्थापना दिवस पर दी बधाई

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना के पांचवें स्थापना दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। आंध्र प्रदेश का विभाजन कर 2 जून 2014 को तेलंगाना के रूप में एक नए राज्य की स्थापना की गई थी।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा, तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं। राज्य के सभी निवासियों को उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा, तेलंगाना राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और प्रदेश के उन्नत भविष्य की कामना करता हूं। आपका चतुर्दिक सामाजिक आर्थिक विकास अनुकरणीय है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, तेलंगाना के राज्य दिवस पर, इस अद्भुत राज्य के लोगों को मेरी शुभकामनाएं।

तेलंगाना अपने मेहनती नागरिकों के लिए जाना जाता है, जो हमारे देश के विकास में महान योगदान दे रहे हैं। मैं तेलंगाना की प्रगति के लिए प्रार्थना करता हूं।एक अलग ट्वीट में प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश की जनता को भी बधाई देते हुए कहा कि ‘आंध्र प्रदेश की मेरी बहनों और भाइयों को शुभकामनाएं। आंध्र प्रदेश का विज्ञान से लेकर खेल तक, शिक्षा से लेकर उद्योग जगत में बहुत बड़ा योगदान है। मेरी कामना है कि यह राज्य आने वाले वर्षों में और समृद्ध हो।’ उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना राज्य की स्थापना की गई थी।

This post has already been read 8278 times!

Sharing this

Related posts