बेगूसराय। जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष और वामपंथी एक्टिविस्ट शेहला रशीद पर सोशल मीडिया के जरिए अभद्र टिप्पणी करना बेगूसराय के 19 लोगों को महंगा पड़ा है। शहला रशीद की ओर से दिल्ली महिला आयोग में दर्ज कराई गई शिकायत पर आयोग ने संज्ञान लिया है।
आयोग के सदस्य जीना यमान के निर्देश पर बेगूसराय नगर थाना में 19 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पदाधिकारी मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुटे हुए हैं, जिसके कारण आरोपितों के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। संभावना है कि शीघ्र ही तमाम आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। इन लोगों के विरुद्ध आईटी एक्ट के साथ-साथ अभद्र टिप्पणी का भी मामला चलेगा।
बता दें कि जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की ओर से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल करने से पहले ही शेहला रशीद अपनी टीम के साथ बेगूसराय आ गई थी। जहां उन्होंने नामांकन के दिन से लेकर लगातार जिले भर में सभाएं कीं और विभिन्न जगहों पर जनसंपर्क किया। इस दौरान कुछ युवकों ने फेसबुक पर शेहला रशीद के विरुद्ध काफी गंदी टिप्पणी की थी। कई लोगों ने टिप्पणी का समर्थन करते हुए कमेंट भी किया था। जिसपर शेहला ने मामले की जानकारी दिल्ली महिला आयोग को दी और अब महिला आयोग ने बेगूसराय पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने को कहा। नगर थाना में 19 लोगों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 413/19 दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि छात्र नेता कन्हैया कुमार ने बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से गिरिराज सिंह के विरुद्ध चुनाव लड़ा था। चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय स्तर के वाम नेताओं के साथ-साथ जम्मू कश्मीर, दिल्ली, गुजरात, मुंबई, असम और पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों से लोग कन्हैया के पक्ष में यहां चुनाव प्रचार तथा जनसंपर्क करने यहां आए थे। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों की ओर से सोशल मीडिया पर जमकर टिप्पणी हुई थी और अब मतगणना के दो महीने बाद अभद्र टिप्पणियों पर कार्रवाई शुरू हुई है।
This post has already been read 8469 times!