रांची। पिपरवार थाना क्षेत्र में रविवार को कोयला कारोबारी साबिर अंसारी (35) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। साबिर बालूमाथ के कोयला ट्रांसपोर्टर मुजम्मिल हुसैन के भांजे थे।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साबिर अपने एक साथी के साथ पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत एनके एरिया के पुरनाडीह कोलियरी के कांटा घर में ट्रकों का कांटा करवाने गया था।
इसी दौरान बाइक सवार 6 अपराधी मौके पर पहुंचे और साबिर पर फायरिंग कर दी। एक गोली लगने पर साबिर मौके से भागने लगा, पर थोड़ी दूर जाकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद अपराधियों ने उसे 5 और गोलियां मारी और मौके से भाग निकले।
मौके पर उपस्थित लोगों ने जख्मी हालत में साबिर को तुरंत डकरा सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे रांची रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें मेडिका अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
This post has already been read 7706 times!