मुख्यमंत्री की पहल पर चतरा की तन्वी का इलाज में एम्स में शुरू

रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर चतरा की रहने वाली नौ साल की तन्वी गिरी का इलाज नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कार्डियोलॉजी विभाग में शनिवार को शुरू हो गया।

मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम की सीधी बात के तहत मुख्यमंत्री ने तन्वी गिरी की ओपन हार्ट सर्जरी की जरूरत को देखते हुए उसका आयुष्मान कार्ड बनाए जाने तथा पूरी चिकित्सा बेहतर से बेहतर कराए जाने का निदेश दिया था। मुख्यमंत्री के निदेश पर झारखंड भवन के स्थानिक आयुक्त एमआर मीणा और मुख्यमंत्री के निजी सचिव केपी बाल्यान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग की डॉ. अनीता सक्सेना के पास उसका इलाज शुरू कराया। शनिवार को एम्स में उसकी सभी जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है।

This post has already been read 7230 times!

Sharing this

Related posts