रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान नीरज क्षत्री के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा झारखंड उनके परिजनों के साथ है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में उग्रवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है. सरकार इनके खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है.
बता दें कि झारखंड के दुमका में पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह मुठभेड़ शुरू हुई थी. इस मुठभेड़ में एसएसबी का एक जवान शहीद हो गया और पांच जवान घायल हो गए. वहीं 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. गंभीर रूप से घायल जवान को हेलिकॉप्टर से रांची लाया गया, जहां उनका इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा है. अन्य घायल हुए जवानों का इलाज दुमका सदर अस्पताल में चल रहा है.
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस तथा एसएसबी जवानों का ज्वॉइन ऑपरेशन चलाया गया है. इस मठभेड़ में 12 से 15 नक्सली हैं, जिनके खिलाफ मुठभेड़ जारी है. पिछले 3-4 दिनों से नक्सली इलाके में डेरा डाले हुए थे. ये घटना रानीश्वर थाना के अंतर्गत कटलिया के पास की है. एसपी वाईएस रमेश के मुताबिक, इस मुठभेड़ में 4 से 5 नक्सलियों को गोली लगी है, इसमें एसएसबी का एक जवान शहीद हो गया है और पांच जवान घायल हो गए हैं.
This post has already been read 7271 times!