धनबाद। कालुवथान ओपी अंतर्गत बलियापुर-पतलावाड़ी सड़क मार्ग पर बड़मुड़ी शिव मंदिर के समीप कपड़ा लदा मालवाहक टैम्पो बिजली के पोल से टकरा कर पलट गया। घटना में बिजली पोल का आधा हिस्सा टूटकर टैम्पो की ऊपर गिर गया। आटो चालक जाकिर हुसेन गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे स्थानीय लोगों ओर पुलिस की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जाकिर चिरंकुडा से कपड़ा लेकर धनबाद जा रहा था, तभी बड़मुड़ी शिव मंदिर के समीप बलियापुर की ओर आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के दौरान दुघर्टना घटी।
This post has already been read 8475 times!