चिन्मयानंद प्रकरण: यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़िता रंगदारी मामले में गिरफ्तार

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के चर्चित पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद दुष्कर्म व रंगदारी मामले में बुधवार को नया मोड़ आ गया। चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली विधि छात्रा को स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के मामले में एसआईटी ने बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली उनके कॉलेज की विधि छात्रा व उसके तीन साथियों पर आरोप था कि उन्होंने मोबाइल फोन के जरिये स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। मामले में विशेष जांच दल ने छात्रा के तीनों साथियों संजय, सचिन व विक्रम को 20 सितम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, गिरफ्तारी से बचने के लिए सोमवार को विधि छात्रा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया था। जिसके बाद विधि छात्रा ने मंगलवार को स्थानीय जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में अग्रिम जमानत के लिये अर्जी लगाई जो अपर जिला जज प्रथम सुधीर कुमार पंचम के यहां पेश हुए थी। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद छात्रा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 26 सितम्बर की तारीख तय की थी। इसके साथ ही अदालत ने विशेष जांच दल को निर्देश दिए है कि 26 तारीख पर मामले से सम्बंधित साक्ष्यों को कोर्ट में पेश किए जाएगा। लेकिन उससे पहले ही विशेष जांच दल ने बुधवार सुबह पीड़िता को उसके घर से गिरफ्तार लिया। जिसके बाद कोतवाली लाया गया। कानूनी कार्यवाही करने के बाद विशेष जांच दल व सुरक्षा घेरे में पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए मेडिकल कॉलेज स्थित ट्रामा सेंटर में ले जाया गया है और जिसके बाद उसको कोर्ट में पेश किया जाएगा। पीड़िता के भाई ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े सात बजे विशेष जांच दल पूछ्ताछ के बहाने उनके घर पहुंची और पूछ्ताछ करने के बाद जबरन बहन को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि स्वामी पर उनके ही कॉलेज में पढ़ने वाली कानून की एक छात्रा ने ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। दूसरी तरफ चिन्मयानंद की ओर से 5 करोड़ की रंगदारी वसूलने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया था। दोनों मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के निर्देश तथा उच्च न्यायालय की निगरानी में विशेष जांच दल द्वारा की जा रही थी। विशेष जांच दल दुष्कर्म के आरोपी चिन्मयानंद व उनसे रंगदारी मांगने के मामले में छात्रा के तीन साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। स्वामी को गिरफ्तार करने वाली एसआईटी टीम का नेतृत्व यूपी पुलिस के महानिरीक्षक नवीन अरोरा कर रहे हैं।

This post has already been read 10379 times!

Sharing this

Related posts