सैनटिआगो। चिली में गुरुवार को एक पुलिस स्टोशन में धमाका होने से पांच पुलिस अधिकारी घायल हो गए। बम को एक पैकेट में रख कर हुईचुराबा के 54वें पुलिस स्टेशन भेजा गया था। यह जानकारी स्थानीय प्रशासन से शुक्रवार को मिली। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने जनरल जॉर्ज अवीला के हवाले से बताया कि इस धमाके में पुलिस कमिश्नर समेत पांच लोग घायल हुए हैं।धमाके के कारण आस-पास के तीन इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(जीओपीई) के अनुसार जिस महिला ने पार्सल भेजा था, उसकी पहचान हो गई है। घायलों में दो पुलिसवालेों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बम वाले पार्सल पर पुलिस कमिश्नर का नाम था। चिली के राष्ट्रपति सिबेस्टियन पिनेरा ने घटना को आतंकी हमला बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन में बम भेजना बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है।
This post has already been read 6651 times!