पटना । बिहार में पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह बच्चा चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर की गयी हत्या के आरोप में पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक ने यहां बताया कि मोहम्मदपुर गांव के निकट एक विक्षिप्त की कुछ लोगों ने बच्चा चोर होने का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडे से जमकर पिटायी कर दी। इस घटना में उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के हाथ पर कृष्णा मांझी गुदा हुआ है और उसकी उम्र करीब 42 वर्ष है। श्रीमती मल्लिक ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोप में 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गौरतलब है कि हाल के कुछ दिनों में पटना और आसपास के क्षेत्रों में बच्चा चोरी के आरोप में कई लोग उग्र ग्रामीणों के हत्थे चढ़ चुके हैं।
This post has already been read 7161 times!