सोनिया और मनमोहन से मिलकर चिदंबरम बोले, ‘पार्टी की मजूबती ही मेरी मजबूती’

नई दिल्ली । कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को तिहाड़ जेल जाकर पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की। मुलाकात के बाद चिदंबरम के अधिकारिक ट्वीटर खाते से कहा गया कि जब तक कांग्रेस मजबूती और साहस से खड़ी है उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।

पूर्व वित्तमंत्री के ट्वीटर अकाउंट से उनके परिजन उनकी अनुमति से उनकी राय सार्वजनिक मंच पर रखते हैं। सोनिया, मनमोहन के साथ हुई मुलाकात के दौरान चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी वहां मौजूद थे। कार्ति ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हमेशा उनके पिता के समर्थन में खड़ी रही हैं। इस बात को वह हमेशा सार्वजनिक मंचों से दोहराती भी आई हैं। आज उनके पिता से मुलाकात कर उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर भी यही बात दोहराई है।

ट्वीटर के माध्यम से चिदंबरम ने कहा कि उनकी पार्टी की मजबूती और साहस ही उनकी मजबूती और साहस है। उन्होंने कहा, “मैंने अपने परिवार को मेरी ओर से ट्वीट करने के लिए कहा है- मैं आज सम्मान की अनुभूति कर रहा हूं कि सोनिया गांधी और डॉ मनमोहन सिंह जी मुझसे मिलने आए। जब तक कांग्रेस पार्टी मजबूत और साहसी है, मैं भी मजबूत और साहसी रहूंगा।”

चिदम्बरम ने आगे कहा कि बेरोजगारी, कम वेतन, भीड़ की हिंसा, कश्मीर में तालाबंदी, मौजूदा नौकरियों के खत्म होने और विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के अलावा भारत में सब अच्छा है।

उल्लेखनीय है कि आईएनएक्स मीडिया केस मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम से सोमवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुलाकात की थी। पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम अब तीन अक्टूबर तक जेल में ही रहेंगे।

सुबह करीब नौ बजे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तिहाड़ जेल के बैरक नंबर-7 में बंद पी. चिदंबरम से मिलने आए। करीब आधे घंटे बाद वह चले गये।

This post has already been read 6564 times!

Sharing this

Related posts