बेंगलुरू। भारतीय पुरूष फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने मंगलवार को प्यूमा के साथ तीन साल का करार किया। मौजूदा फुटबालरों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले छेत्री भारतीय टीम के अलावा आईएसएल में बेंगलुरू एफसी के लिये खेलते हैं। प्यूमा ने अंतोनियो ग्रीजमैन, रोमेलू लुकाकू, लुई सुआरेज और सर्जियो अगुरो के साथ भी करार किया है। भारत के लिये सर्वाधिक गोल करने वाले छेत्री को 2011 में अर्जुन पुरस्कार और 2019 में पदमश्री मिला। वह छह बार एआईएफएफ के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर रह चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘प्यूमा परिवार से जुड़कर मैं बहुत खुश हूं। हम दोनों का लक्ष्य देश में फुटबाल का विकास है और मुझे यकीन है कि हम भारतीय फुटबाल का नया अध्याय लिखेंगे।’’
This post has already been read 5703 times!