चेल्सी ने जीता यूरोपा लीग का खिताब

बाकू। चेल्सी ने यूरोपा लीग का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में चेल्सी ने चिर-प्रतिद्वंद्वी आर्सेनल को 4-1 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही चेल्सी यूरोपा लीग में बिना कोई मैच हारे खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है। चेल्सी ने पांचवीं बार यूरोपीय टूर्नामेंट का फाइनल जीता है। वहीं, कोच के रूप में मॉरिजियो सारी के करियर की यह पहली ट्रॉफी है।

इस मुकाबले में दोनों टीमों ने आक्रामक शुरूआत की। हालांकि पहला हॉफ गोलरहित रहा। मैच के 49वें मिनट में स्ट्राइकर ओलिवर जिरू ने हेडर से गोल करते हुए चेल्सी को 1-0 बढ़त दिला दी। मैच के 60वें मिनट में प्रेडो ने शानदार गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके पांच मिनट बाद चेल्सी ने एक और मूव बनाया। इस बार जिरू को आर्सेनल के डिफेंडर ने बॉक्स में गिरा दिया जिसके कारण चेल्सी को पेनाल्टी मिली।

हैजार्ड ने पेनाल्टी को गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की और स्कोर 3-0 कर दिया। एलेक्स इवोबी ने 69वें मिनट में बॉक्स के बाहर से दमदार गोल दागा, लेकिन वे अपनी टीम की वापसी नहीं करा पाए।

मैच के 72वें मिनट में जिरू ने एक बेहतरीन क्रॉस दिया जिस पर गोल करते हुए हैजार्ड ने चेल्सी की जीत सुनिश्चित कर दी। चेल्सी ने आखिरी बार 2013 में इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

This post has already been read 8411 times!

Sharing this

Related posts