नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि चौकीदार देशभक्ति का पर्याय बन गया है और देश-विदेश में आज इसी शब्द की चर्चा है।
मोदी ने बुधवार को देश के विभिन्न भागों में कार्यरत निजी सुरक्षा गार्डों और चौकीदारों से ऑडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद करते हुए कहा कि आज पूरा देश चौकीदार होने की शपथ ले रहा है और कह रहा है कि ‘मैं भी चौकीदार हूं।’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस कथन की ‘चौकीदार चोर है’ को मोदी ने अपना राजनीतिक हथियार बनाते हुए देश के चौकीदारों के साथ एकजुटता प्रदर्शित की और उनका समर्थन हासिल करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा ‘मैं आप सभी चौकीदारों से माफी मांगता हूं क्योंकि कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए पिछले कुछ महीनों से बिना कुछ सोचे समझा गाली-गलौच करना शुरू कर दिया और चौकीदार को चोर कह दिया और चौकीदारों की तपस्या के सामने सवालिया निशान खड़ा कर दिया।’
प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि वे गाली गलौज की परवाह किए बिना अपने काम में जुटे रहें। हमें गाली को अपना गहना बना लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में उन्हें बहुत अपमानजनक शब्दों को सुनना पड़ा है लेकिन इसकी परवाह किए बिना उन्होंने अपना काम जारी रखा।
मोदी ने चौकीदार समुदाय की आशा. अपेक्षाओं का जिक्र करते हुए कहा ‘मेरे चौकीदार साथियों हमे बहुत आगे बढ़ना है अपने बच्चों को बहुत बड़ा बनाना है, उन्हें डॉक्टर भी बनाना है, इंजिनियर भी बनाना है, सेना का जवान भी बनाना है, देश का प्रधानमंत्री भी बनाना है लेकिन हम सबको अपने बच्चों के भीतर चौकीदार के संस्कार को बनाए रखना है।’
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट में एयरस्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि ‘हम सभी देशवासियों को हमारी सेना पर गर्व होना चाहिए, जान की बाजी लगाकर उन्होंने कितना बड़ा पराक्रम किया, देश के शहीदों का उन्होंने किस प्रकार चुन-चुन कर हिसाब चुकता किया।आज हर भारतीय को गर्व है लेकिन वहीं विपक्षी पार्टियों के रैवेये को देखकर हर कोई हैरान है, दुखी है।’
उन्होंने कहा कि एयरस्ट्राइक की मार पाकिस्तान पर पड़ी लेकिन इसकी चिल्लाहट भारत के विपक्षी दलों में सुनाई दी। इन नेताओं के बयानों को पाकिस्तान की मीडिया में प्रचार के रूप में इस्तेमाल किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के राफेल सौदे को लेकर चलाए जा रहे अभियान के जवाब में कुछ दिन पूर्व ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम छेड़ी थी जिसके साथ लाखों लोग जुड़ चुके हैं। मोदी ने स्वयं और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों और भाजपा नेताओं ने चौकीदार शब्द को अपने नाम के साथ जोड़ लिया है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री 31 मार्च को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश के लगभग 500 स्थानों पर उन ‘चौकीदारों’ से बात करेंगे जो ‘मैं भी चौकीदार’ आंदोलन से जुड़े हैं।
This post has already been read 8300 times!