- हमेशा की तरह मिसाल कायम करेगी रांची: डीसी
रांची। रांची के डीसी राय महिमापत रे ने कहा कि त्योहारों का मकसद होता है खुशहाली लाना। रांची ने हर पर्व त्योहार में भाईचारे और सूझबूझ का परिचय दिया है और इसबार भी रांची मिसाल कायम करेगी। रे शनिवार को समाहरणालय में करमा पूजा और मुहर्रम को लेकर हुई केंद्रीय शांति समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के लोग शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनायें। जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उपायुक्त ने कहा कि ये दूसरा मौका है कि जब प्रधानमंत्री त्योहार के बाद किसी योजना के शुभारंभ के लिए राजधानी आ रहे हैं, लोग भाईचारे के साथ करमा और मुहर्रम मनायें और त्योहारों के बाद प्रधानमंत्री का स्वागत करें। बैठक में आगामी त्योहरों को शांतिपूर्ण और भाईचारे से मनाने की बात कही गयी। पुलिस-प्रशासन द्वारा शांति समिति और लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने और शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग की अपील की गयी। बैठक के दौरान समितियों के सदस्यों ने जिला प्रशासन को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उपायुक्त ने समाधान की बात की।
सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी से करें: एसएसपी
एसएसपी अनीश गुप्ता ने केन्द्रीय शांति समिति की बैठक में कहा कि हर नागरिक को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझनी होगी। शहर आपका है और आपसे इस शहर की पहचान है। जुलूस निकालने के लिए रूट की समस्या को सुलझा लें, हमें समाधान की ओर ध्यान देना है।
गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी से करें। आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुप एडमिन भी इस पर ध्यान दें। अगर ऐसे पोस्ट सर्कुलेट हो रहे हैं तो उत्तेजित न हों, तुरंत पुलिस-प्रशासन को जानकारी दें।
एसएसपी ने बताया कि शहर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अफवाहों से बचें और सक्षम व्यक्ति को इसकी सूचना दें। कोई भी व्यक्ति या समूह कानून हाथ में लेता है तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।
शांति समितियों से एसएसपी ने कहा कि आप अपने-अपने स्थानों में वॉलेंटियर्स की तैनाती करें और उन्हें टीशर्ट दें। उनकी पहचान आसानी से हो सके। एसएसपी ने कहा कि जरूरी है कि आसामाजिक तत्वों से निपटने के लिए हम खुद भी सतर्क रहें। उन्होंने सभी समितियों से वॉलेंटियर्स का व्हाट्सप ग्रुप बनाने और बैच देने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि वॉलेंटियर्स की सूची पास के थाने में जमा करें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक रूट के बदलाव की व्यवस्था अखबारों में प्रकाशित की जायेगी।
बैठक में विभिन्न शांति समिति के सदस्यों ने भी अपनी-अपनी बातें रखीं। सभी ने एक-दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखते हुए पर्व मनाने की बातें कही। समितियों की ओर से कहा गया कि पिछले त्योहारों में जिला प्रशासन की ओर से की गयी तैयारियों से वो संतुष्ट हैं, इस बार भी पूरा सहयोग मिलने की उम्मीद है। हाजी मासूम ने मुहर्रम के दौरान आपराधिक छवि के लोगों को सम्मानित न करने की बात कही। शांति समिति की बैठक में जय सिंह यादव, राजीव रंजन मिश्रा, मासूम गद्दी, ललित ओझा, रामधन बर्मन आदि ने अपनी-अपनी बातें रखी। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक हरिलाल चैहान, ग्रामीण एसपी आशुतोश शेखर, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), अखिलेश सिन्हा सहित अन्य पुलिस और पदाधिकारी मौजूद थे।
This post has already been read 6644 times!