बेलगावी। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और वह प्रदेश के बाढ़ प्रभावितों के लिए धनराशि जारी करने में विफल रही है।
उन्होंने बुधवार को यहां संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था। 20 दिन तक राज्य का एक हिस्सा बाढ़ से प्रभावित रहा लेकिन अब तक केंद्र ने एक पैसा भी जारी नहीं किया है।
सिद्धारमैया ने कहा कि इस वर्ष बाढ़ की स्थिति 2005-06 और 2009 के दौरान आई बाढ़ की तुलना में अधिक गंभीर है। केंद्र को अंतरिम राहत के रूप में तुरंत पांच हजार करोड़ रुपये जारी करने चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीम भी बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर चुकी है और इसकी रिपोर्ट के आधार पर अबतक राहत राशि जारी कर देनी चाहिए।
This post has already been read 8534 times!