रांची। ‘प्लास्टिक से रक्षा स्वच्छता ही स्वच्छता’ नारा शनिवार अहले सुबह मोरहाबादी में गूंजा। एनसीसी कैडेट्स और झारखंड बटालियन तीन के स्टाफ ने जॉगिंग के दौरान रास्ते में फैले कचड़े को उठा कर डस्टबिन में जमा किया। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर किया। स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन झारखंड बटालियन तीन और एनसीसी ने पलॉगिंग कार्यक्रम के रूप में किया। इस अवसर पर बटालियन एनसीसी के कर्नल नरेश चंद्र ने कहा की पलॉगिंग कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करना है। बटालियन ने 1 दिसम्बर से चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रत्येक दिन शहर के विभिन पर्यटक स्थलों पर साफ-सफाई की। कार्यक्रम में एनसीसी के सूबेदार मेजर हरि सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार राधे भगत, सूबेदार संतोष कुमार सिंह, बीएचएम हरजीत सिंह, तीन झारखंड बटालियन एनसीसी के पीआई स्टाफ एवं रांची के विभिन कॉलेज और स्कूलों के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
This post has already been read 7554 times!