कैबिनेट : आईटीबीपी में काडर समीक्षा को मंजूरी

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के ग्रुप ‘ए’ सामान्‍य ड्यूटी (कार्यकारी) काडर और गैर-सामान्‍य ड्यूटी काडर की समीक्षा प्रक्रिया को मंजूरी दी है। इससे पुलिस बल में नए पद सृजित होंगे और यह आईटीबीपी के कर्मियों की दक्षता और कार्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। आईटीबीपी 3,488 किलोमीटर की भारत-चीन सीमा की सुरक्षा करती है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसके तहत आईटीबीपी के वरिष्‍ठ ड्यूटी पदों में पर्यवेक्षीय स्‍टाफ बढ़ाने के लिए सहायक कमांडेंट से अपर महानिदेशक तक के विभिन्‍न पदों में ग्रुप ‘ए’ सामान्‍य ड्यूटी (कार्यकारी) काडर और गैर-सामान्‍य ड्यूटी काडर की काडर समीक्षा होगी। अपर महानिदेशक के नेतृत्‍व और महानिरीक्षक के सहयोग में दो नई कमानों (चंडीगढ़ में पश्चिमी कमान और गुवाहाटी में पूर्वी कमान) का गठन होगा। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार आईटीबीपी में इन ग्रुप ‘ए’ पदों के सृजन के बाद इस बल में पर्यवेक्षीय दक्षता तथा क्षमता निर्माण में बढ़ोतरी होगी। इस बल में ग्रुप ‘ए’ काडर समीक्षा में प्रस्‍तावित पदों के समय पर सृजन से बल की पर्यवेक्षीय तथा प्रशासन क्षमताओं में वृद्धि होगी। यह प्रस्‍ताव विभिन्‍न स्‍तरों पर ग्रुप ‘ए’ कार्यकारी सामान्‍य ड्यूटी काडर में 60 पदों और ग्रुप ‘ए’ गैर सामान्‍य काडर में दो पदों के सृजन और अपर महानिदेशक के नेतृत्‍व और महानिरीक्षक के सहयोग में दो नई कमानों (चंडीगढ़ में पश्चिमी कमान और गुवाहाटी में पूर्वी कमान) के गठन के लिए भी है। औपचारिक अधिसूचना जारी होने पर इन नए सृजित पदों को भर्ती नियमों के प्रावधानों के अनुसार भरा जाएगा। इसमें ग्रुप ‘ए’ पदों के मौजूदा ढांचे को 1147 से बढ़ाकर 1207 पद करना। इससे अपर महानिदेशक के दो पदों की नेट वृद्धि, महानिरीक्षक के 10 पदों की नेट वृद्धि, उप महानिरीक्षक के 10 पदों की नेट वृद्धि, कमांडेंट के 13 पदों की नेट वृद्धि, 21 सी के 16 पदों की नेट वृद्धि, उप कमांडेंट के नौ पदों की नेट वृद्धि होगी। वहीं  गैर-सामान्‍य ड्यूटी काडर में महानिदेशक के दो पदों की नई बढ़ोतरी होगी।

This post has already been read 9369 times!

Sharing this

Related posts