दमोह स्टेट हाइवे पर बस और ट्राले की भीषण टक्कर, 60 से ज्यादा यात्री घायल

दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्टेट हाईवे पर गुरुवार की सुबह यात्री बस व ट्राला की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में 6 की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए जबलपुर रैफर किया गया है। घायलों में अधिकतर छात्र छात्राएं शामिल है। सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

जानकारी अनुसार घटना गुरुवार सुबह करीब दस बजे जबेरा की विदारी घाटी पर हुई है। राधा कंपनी की बस दमोह से जबलपुर की ओर जा रही थी, जिसमें करीब 70 यात्री सवार थे। वहीं ट्राला जबलपुर से दमोह की ओर जा रहा था। इस दौरान विदारी घाटी की मोड़ पर दोनों वाहनों की आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। 
सूचना मिलते ही जबेरा टीआई कमलेश तिवारी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। घटना में ट्राला बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसके चलते उसमें फंसे चालक व क्लीनर को जेसीबी की मदद से निकाला गया है। हादसे में 60 से ज्यादा लोग घायल हुए है। घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है, गंभीर घायलों को ईलाज के लिए जबलपुर रैफर किया गया है। वहीं मामूली रुप से घायल यात्रियों का जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। हादसे के बाद दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है।

This post has already been read 11079 times!

Sharing this

Related posts