कोलकाता । भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने घुसपैठ करने वाले 24 घुसपैठियों को धर दबोचा है। बुधवार देर रात इनकी गिरफ्तारी हुई है। बीएसएफ ने गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बीएसएफ के जवानों ने जिन 24 अवैध घुसपैठियों को दबोचा है उनमें से 16 बांग्लादेशी और आठ भारतीय नागरिक हैं।
ये सीमावर्ती जिलों- मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना और नदिया के विभिन्न स्थानों से अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर चुके थे। पहली गिरफ्तारी बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) हकीमपुर में 112 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने (थाना स्वरूपनगर के अंतर्गत) सीमावर्ती क्षेत्र से 15 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया।
इसके अलावा एक बांग्लादेशी और छह भारतीय नागरिकों को बीओपी अंग्रेल में 64 बटालियन बीएसएफ (थाना गायघाटा के अंतर्गत) से तथा दो भारतीय नागरिकों को बीओपी हारुडांगा में 117 बटालियन बीएसएफ (थाना रानीनगर के अंतर्गत) से पकड़ा। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान सभी घुसपैठियों ने खुलासा किया कि वे दलालों की मदद से भारत आए थे। इन सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। बीएसएफ ने इस वर्ष अब तक 164 भारतीय और 787 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है।
This post has already been read 7360 times!