लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की। दोनों नेतआओं ने व्यापार, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत की। इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेलीफोन पर बातचीत की थी और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव जड डीरे ने ट्वीट कर कहा कि सोमवार को फोन वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की दोहराई, जिसमें अमेरिका-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता वार्ता भी शामिल है। उप प्रेस सचिव जड डीरे ने आगे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने बोरिस जॉनसन को आम चुनाव में जीत की भी बधाई दी। विदित हो कि 12 दिसंबर के आम चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद जॉनसन फिर से प्रधानमंत्री बने हैं।
This post has already been read 7590 times!